अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गोरखपुर में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखने के बाद एम्स प्रशासन दंग रह गया. अब इस पूरे मामले में शामिल लोगों की पहचान कराई जा रही है. असल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ MBBS स्टूडेंट्स और इंटर्न डॉक्टर एम्स परिसर के बाहर एक कार्यक्रम में महिला डांसर के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह वीडियो एम्स में पढ़ने वाले MBBS स्टूडेंट्स और वहीं इंटर्नशिप करने वाले ट्रेनी डॉक्टरों का है.
वायरल वीडियो में ये स्टूडेंट्स और डॉक्टर्स एक महिला डांसर के साथ जमकर डांस कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब एम्स में हड़कंप मच गया है. एम्स प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए स्टूडेंट्स और इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टरों की पहचान कर ली है. बताया जा रहा है कि एम्स की ओर से कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
बताया जा रहा है कि डांस का वीडियो वायरल होने के बाद 12 अक्टूबर को इस संबंध में एक जांच बैठाई गई थी. जांच में शामिल पदाधिकारियों ने ऐसे स्टूडेंट्स और डॉक्टरों की पहचान कर ली है, जो महिला डांसर के साथ डांस कर रहे थे. अभी 14 अक्टूबर को ही भोपाल एम्स के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह गोरखपुर एम्स के कार्यकारी निदेशक के रूप में पहुंचे हैं. 15 अक्टूबर को उनके सामने इस पूरे मामले को रखा गया. कहा जा रहा है जल्द ही संबंधित लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वायरल वीडियो में MBBS स्टूडेंट्स और इंटर्न डॉक्टर एक महिला डांसर के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कुछ जूनियर डॉक्टर डांस के दौरान डांसर पर पैसे भी उड़ाते हुए पाए गए हैं. कहा जा रहा है कि यह वीडियो जब एम्स के सीनियर स्टूडेंट्स तक पहुंचा तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए एम्स प्रबंधन से इसकी शिकायत की. सीनियर्स ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि यह कार्यक्रम परिसर के बाहर एक मैरिज हॉल में किया गया था, जिसकी अनुमति भी नहीं ली गई थी. यह कार्यक्रम देर रात तक चला था और इसमें कई छात्राएं भी शामिल हुई थीं.
इधर, एक मीडिया रिपोर्ट में एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ. अरूप मोहंती की ओर से कहा गया है कि सीनियर्स से मिले वीडियो का संज्ञान लिया गया है. इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.