फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘Aabeer Gulaal’ 12 सितंबर 2025 को ग्लोबल स्तर पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन भारत में इसकी रिलीज पर रोक लगी हुई है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि यह फिल्म 26 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन Press Information Bureau (PIB) ने इन दावों को खारिज कर दिया है।
PIB का क्लैरिफिकेशन
PIB ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा—
“कई मीडिया हाउसेज़ यह दावा कर रहे हैं कि ‘Aabeer Gulaal’ 26 सितंबर 2025 को भारत में रिलीज होगी। #PIBFactCheck – यह दावा पूरी तरह से फेक है। इस फिल्म की रिलीज के लिए किसी भी तरह की क्लियरेंस नहीं दी गई है।”
इस क्लैरिफिकेशन के बाद साफ हो गया है कि फिलहाल फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी।
पहले सामने आई थी रिपोर्ट
कुछ समय पहले बॉलीवुड हंगामा ने रिपोर्ट दी थी कि ग्लोबल प्रीमियर के दो हफ्ते बाद ‘Aabeer Gulaal’ भारत में रिलीज होगी। रिपोर्ट में कहा गया था कि यह फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी और उस हफ्ते कोई बड़ी रिलीज न होने के कारण फिल्म को सोलो रन का फायदा मिलेगा।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
अारती एस. बगड़ी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है। IMDb के मुताबिक, कहानी दो ऐसे किरदारों की है जो अपनी-अपनी जिंदगी में जख्मी हैं, लेकिन एक-दूसरे से मिलने के बाद प्यार और सुकून पाते हैं।
फिल्म में फवाद खान और वाणी कपूर लीड रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में परमीत सेठी, फरीदा जलाल, ऋद्धि डोगरा, लिसा हेडन और सोनी राजदान जैसे कलाकार भी नजर आते हैं।