दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने राजधानी की रफ्तार थाम दी है। जगह-जगह जलभराव और भारी जाम ने आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी इलाके से इस बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया।
कालकाजी में गिरी पेड़, बाइक सवार चपेट में
जानकारी के मुताबिक, कालकाजी में भारी बारिश के दौरान अचानक एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया। उसी समय वहां से गुजर रहे बाइक सवार इस हादसे की चपेट में आ गए। हादसे में बाइक चला रहे सुधीर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई और फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
कार भी आई चपेट में, प्रशासन अलर्ट
गिरते पेड़ की चपेट में पास से गुजर रही एक कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पेड़ को सड़क से हटाने के लिए दो क्रेनों और कटर मशीन की मदद ली गई। सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने का काम अब भी जारी है ताकि ट्रैफिक सामान्य किया जा सके।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस पूरे हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि अचानक पेड़ गिरने से बाइक सवार और उनकी बेटी उसकी चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
सियासत भी तेज, आतिशी ने मांगा इस्तीफा
बारिश और हादसे को लेकर दिल्ली में सियासी घमासान भी शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखते हुए सवाल उठाया कि भाजपा की नाकामी की वजह से दिल्ली में लगातार हो रहे हादसों की जिम्मेदारी कौन लेगा। आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री को तुरंत प्रभाव से PWD मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।
राजधानी में हालात बिगड़ते जा रहे
दिल्ली-एनसीआर में सुबह से जारी बारिश के कारण आईटीओ, मथुरा रोड, रिंग रोड और गुरुग्राम-नोएडा कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में पानी भर गया है। निचले इलाकों में स्थिति और गंभीर होती जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सतर्कता बरतने और जरूरत न होने पर घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।