जनपद रायबरेली में अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खीरों पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुकेश कुमार पुत्र राकेश, निवासी ग्राम ठकुराइन मजरे बकुलिहा थाना खीरों जनपद रायबरेली के रूप में की गई है।
यह गिरफ्तारी थाना खीरों में धारा 69/352(2)/351(2) बीपीएसएस व 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत की गई है। अभियुक्त को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।