जगतपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां एक व्यक्ति को बहला-फुसलाकर भगाने और धर्म परिवर्तन के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर अभियुक्त जान मोहम्मद पुत्र मो0 रफी को उसके गांव हरदीटीकर थाना जगतपुर जनपद रायबरेली से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर संख्या 0090/2025 दर्ज की है, जिसमें धारा 87/352/351(3) बीएनएस, धारा 3(2) एससी/एसटी एक्ट, तथा धारा 3/5(1) धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।