रायबरेली जनपद के थाना बछरावां पुलिस को नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बछरावां पुलिस ने 1150 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी वाहन/व्यक्ति चेकिंग के दौरान की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अशरफ़ उर्फ़ समीर पुत्र जहीरुद्दीन निवासी ककरी थाना लोनी कटरा, जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है। अभियुक्त के खिलाफ थाना बछरावां में मुकदमा संख्या 175/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है और मामले में आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है।
बरामदगी का विवरण:
- 1150 ग्राम अवैध गांजा