जिला रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में पुलिस को नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बछरावां पुलिस ने दो अभियुक्तों को 17 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी संदेहास्पद व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोहित यादव पुत्र महराराम यादव एवं विवेक कुमार पुत्र संजय कुमार रावत, दोनों निवासी बदला वरनगरा, थाना शिवगढ़, जनपद रायबरेली, के रूप में हुई है। इनके पास से अवैध स्मैक के अलावा एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 176/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी का विवरण:
- 17 ग्राम अवैध स्मैक
- 1 मोबाइल फोन
- 1 मोटरसाइकिल (धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
- उ0नि0 सैयद नियाज हुसैन, थाना बछरावां
- का0 अंकित गजोधर, थाना बछरावां
- का0 सोनू शर्मा, थाना बछरावां
- का0 देवव्रत यादव, थाना बछरावां