मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरा मामला सलोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास का है। यहां कंचन लाल (65) पुत्र सुंदर निवासी अतागंज उसरी सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
वाहन चालक की तलाश कर रही पुलिस
घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई और सूचना पुलिस को दी। सलोन थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच गए थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। चालक वाहन सहित फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।