राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में रायबरेली पहुंचे थे। यहां पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा संगठन इंडिया गठबंधन के साथ है। 2024 का चुनाव भाजपा की विदाई का चुनाव है।
अपने ऊपर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार है कुछ भी करा सकती है। चार महीने पहले यह बात कही गई थी जिसमे मैंने कुछ गलत नहीं कहा था। जिसमें मैंने कहा था की लक्ष्मी की पूजा करनी है तो घरवाली की ही पूजा कीजिए। जो असली लक्ष्मी घर की है उसकी पूजा करनी चाहिए।
रायबरेली से इंडिया गठबंधन जिसको भी प्रत्याशी बनाएगी वह जीतेगा स्वामी ने अपनी बेटी संघमित्रा मौर्य के टिकट को लेकर कहा कि भाजपा क्या करती है। इसको लेकर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी और जो इंडीया अलाइंस में रहेंगे हमें उनकी चिंता है। स्वामी ने कहा कि जब मैंने पार्टी बना ली है तो किसी दल में विलय करने के लिए नहीं बनाई है। इंडीया एलायंस के साथ कदम से कदम बढ़ाकर चलेंगे।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से बातचीत के सवाल पर स्वामी ने कहा कि जब हमारा गठबंधन इंडिया अलायन्स के साथ हैं तो उनके नेताओं से बात होना स्वाभाविक ही है। कार्यकर्ता सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करने के साथ लोकसभा चुनावों में इंडी गठबंधन का साथ देने का एलान किया।
पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी आरक्षण खत्म कर रही है, इस चुनाव में बीजेपी को हराना है और संविधान बचाना है।