महाकुंभ मेले से हर रोज सैकड़ों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इनमें से कई वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं. इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें एक महिला महाकुंभ पहुंचती है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सूट पहने हुए है और उसके आसपास कई लोग मौजूद हैं.
इतने में एक अघोरी बाबा दौड़कर बाहर आते हैं और उसके पीछे पड़ जाते हैं, जिसे देख महिला के होश उड़ जाता है. महिला काफी डर जाती है. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ कि महिला के पीछे अघोरी बाबा पड़ गया.
दरअसल, जिस महिला के पीछे अघोरी बाबा पड़ा उसको सभी लोग वीडियो में भूतनाथ बाबा कहकर बुला रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अघोरी के हाथ में मोर के पंख से बनी एक झाड़ू है, गले में माला और पीले रंग के वस्त्र और पूरे शरीर में भस्म के साथ काला चस्मा लगाए है.
वीडियो में अघोरी बाबा काफी गुस्से में दिख रहे हैं और कह रहे है कि फोटो खींच रही है, दछिना देना नहीं और वीडियो बना रही है ये क्या मतलब है तेरा. बाबा का गुस्सा देख महिला समेत वहां मौजूद हर शख्स डरे हुए दिख रहे हैं.
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला वहां मौजूद अघोरी बाबा की फोटो और वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर रही है. यह देख बाबा काफी गुस्सा जाते हैं, जिसके बाद वहां मौजूद बाबा को रोकने लगते हैं और महिला उनसे माफी मांगती है.
महाकुंभ से इस तरह की वीडियो पहली बार सामने नहीं आई है जिसमें अघोरी बाबा गुस्से में दिख रहे हो, ऐसी कई वीडियो देखी जा चुकी है, जिसमें बाबा लोगों से परेशान होकर क्रोधित होते हुए देखे गए हैं.