ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में एक युवती को पड़ोसी गांव का युवक प्रेमजाल में फंसाकर अपने घर ले गया और उसे बंधक बना लिया है । युवती के पिता जब उसके घर गए तो उन्हें गाली गलौज देकर भगा दिया । युवती के परेशान पिता ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है ।गांव के रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि उसकी पुत्री को पड़ोस के गांव का एक युवक अपने प्रेम जाल में फंसा कर अपने साथ भाग ले गया और उसकी पुत्री को उसने अपने घर में बंधक बना रखा है।
मामले की जानकारी मिलने पर युवती का पिता युवक के घर पहुंचा तो, उसने उसके साथ गाली गलौज की और वहां से भगा दिया। उसने धमकी दिया कि यदि यहां दोबारा आए तो जान से मार डालूंगा।
परेशान हाल युवती के पिता ने शुक्रवार को मामले की लिखित तहरीर कोतवाली में दी है।पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।