रायबरेली में छप्पर के नीचे सो रहे दो मासूम बच्चे आग में झुलसे एक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर है.
मामला खीरों थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव का है जहां रीना पत्नी शिव बोधन लोधी अपने दो बच्चों आर्यन 9 माह व आयुष 7 वर्ष को छप्पर के नीचे सुला कर धुआं सुलगा दिया था ताकि बच्चों को मच्छर ना लगे और दुकान में सामान लेने चली गई थी. अचानक छप्पर में आग पकड़ ली देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
जब तक ग्रामीण छप्पर के नीचे से दोनों मासूम बच्चों को बाहर निकालते तब तक आग की चपेट में आने से दोनों मासूम बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए जिसमें 9 माह के आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा बच्चा आयुष गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे बच्चे को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राहुल लोधी और परिवार को की आर्थिक मदद
घटना की सूचना पाते ही क्षेत्रीय विधायक राहुल लोधी मौके पर पहुंचे और अधिकारियो से बातचीत करते हुए कहा की इस गरीब परिवार को हर संभव मदद कराई जाए. विधायक राहुल लोधी ने पारिवारिकजनो को आश्वासन देते हुए कहा कि मै इस परिवार के लिए जो भी मदद हो सकती है वह मै करने के लिए तैयार हूं और परिवार को दुर्घटना बीमा सहित जीवन यापन करने के लिए घर और जो भी मदद हो सकती है मैं करूंगा.
सपा विधायक ने कहा आज मेरी सरकार नहीं है उसके बावजूद भी हम अपने क्षेत्र की जनता के लिए हर सुख दुख मे खड़े रहने का वचन देता हूं. 9 माह के बच्चे को देखते ही सपा विधायक भावुक हो गए और बच्चे के इलाज के लिए 10000 रूपए की आर्थिक मदद की.