बाबा घुइसरनाथ धाम: प्रतापगढ़ में लालगंज से संग्रामगढ़ हाईवे के पुनर्निर्माण के लिए 38 करोड़ रुपये की मंजूरी मिलने पर रामपुरखास क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता और क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’ का जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
विधायक मोना ने कहा कि यह हाईवे बाबा घुइसरनाथ धाम को चित्रकूट से जोड़ेगा, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के सहयोग से सभी महत्वाकांक्षी ग्रामीण परियोजनाओं को जल्द ही अमल में लाया जाएगा।
बाबा घुइसरनाथ धाम के धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
विधायक ने अपने दौरे के दौरान बताया कि हर पुरवे और मजरे में 100% विद्युतीकरण और लघु उद्योगों के विकास पर काम किया जाएगा। साथ ही, लालगंज नगर पंचायत को नगरीय विकास का आदर्श मॉडल बनाने की योजना पर काम जारी है। उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधियों से विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की।
जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
अगई मोड़, रायपुर तियाई, वर्मानगर और धधुवागाजन जैसे स्थानों पर विधायक का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्रा की अध्यक्षता और मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के संचालन में हुआ। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अमित सिंह पंकज और चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने आयोजन का समन्वय किया।
दौरे के दौरान वर्मानगर तिराहे पर विधायक की नजर ठंड से कांप रही एक बच्ची पर पड़ी। उन्होंने उसे मिठाई खिलाई, गर्म कपड़े दिलवाए और उसके साथ आत्मीयता दिखाई। बच्ची गौरी के साथ इस मानवीय व्यवहार ने स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया। विधायक की इस दरियादिली की तारीफ बाजार में देर शाम तक होती रही।
आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रामपुरखास को ढांचागत विकास के साथ आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त किया जाएगा।