उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव : 2024 की तारीखें, 80 सीटों के लिए चरणवार लोकसभा चुनाव कार्यक्रम

Date:

केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य यूपी में सात चरणों में चुनाव कराया जाएगा। रिजल्ट 4 जून को आएंगे। पहले चरण का नामांकन 20 मार्च से शुरू होगा और मतदान 19 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण का नामांकन 28 मार्च को शुरू होगा। 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। तीसरे चरण में नामांकन 12 अप्रैल को और वोटिंग 7 मई को होगी। चौथे चरण में 18 अप्रैल से नामांकन और 13 मई को वोटिंग होगी। पांचवें चरण का नामांकन 26 अप्रैल से शुरू होगा और वोटिंग 20 मई को होगी।

छठें चरण का नामांकन 29 अप्रैल को शुरू होगा और वोटिंग 25 मई को होगी। अंतिम और सातवें चरण का नामांकन 7 मई को शुरू होगा और एक जून को वोटिंग होगी। सभी चरण की गिनती एक साथ चार जून को होगी। सबसे पहले पश्चिमी यूपी से चुनाव शुरू होगा। पूर्वी यूपी में सबसे अंत में वोटिंग होगी। लखनऊ में पांचवें चरण और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सातवें चरण में वोटिंग होगी।

यूपी में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ ही होगा। इनमें से तीन निधन के कारण और एक सजा के कारण रिक्त हुई है। शाहजहांपुर की ददरौल, लखनऊ पूर्व, बलरामपुर की गैंसड़ी और सोनभद्र की दुद्धी (ST) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। ददरौल में चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी। लखनऊ पूर्व में पांचवें चरण (20 मई) को मतदान होगा। गैंसड़ी में छठे चरण (25 मई) में मतदान होगा। दुद्धी में आखिरी यानी सातवें चरण (1 जून) में मतदान होगा। इनका रिजल्ट भी चार जून को लोकसभा के साथ आएगा।

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे जहां आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा। पार्टी ने अब तक यूपी में 51 कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है। पांच सीटें सहयोगियों को दी है। सपा ने 36 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बसपा भी एक दर्जन सीटों पर नाम घोषित कर चुकी है। कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन नाम किसी का घोषित नहीं हुआ है। भाजपा की सहयोगी सुभासपा और रालोद के भी नाम घोषित हो चुके हैं। अपना दल एस का नाम अभी आना बाकि है।

पहले चरण में 8 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (SC), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

दूसरे चरण में 8 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान 
अमरोहा, मेरठ, बागपत,गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (SC), अलीगढ़, मथुरा

तीसरे चरण में 10 सीटों पर 7 मई को पड़ेंगे वोट
संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली,

चौथे चरण में 13 सीटों पर 13 मई को वोटिंग
शाहजहांपुर (SC), लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच

पांचवें चरण में 14 सीटों पर 20 मई को वोटिंग 
मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा,

छठे चरण में 14 सीटों पर 25 मई को वोटिंग
सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद,  अंबेडकरनगर,  श्रावस्ती,  डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (SC), आजमगढ, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

सातवें चरण में 13 सीटों पर एक जून को मतदान
महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (SC), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (SC)

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम
यूपी – लोकसभा सीट का नाममतदान चरण और तारीख
सहारनपुरपहला चरण, 19 अप्रैल
कैरानापहला चरण, 19 अप्रैल
मुजफ्फरनगरपहला चरण, 19 अप्रैल
बिजनौरपहला चरण, 19 अप्रैल
नगीना (एससी)पहला चरण, 19 अप्रैल
मुरादाबादपहला चरण, 19 अप्रैल
रामपुरपहला चरण, 19 अप्रैल
संभलतीसरा चरण, 07 मई
अमरोहादूसरा चरण, 26 अप्रैल
मेरठदूसरा चरण, 26 अप्रैल
बागपतदूसरा चरण, 26 अप्रैल
गाजियाबाददूसरा चरण, 26 अप्रैल
गौतम बुद्द नगरदूसरा चरण, 26 अप्रैल
बुलंदशहर (एससी)दूसरा चरण, 26 अप्रैल
अलीगढ़दूसरा चरण, 26 अप्रैल
हाथरसतीसरा चरण, 07 मई
मथुरादूसरा चरण, 26 अप्रैल
आगरातीसरा चरण, 07 मई
फतेहपुर सीकरीतीसरा चरण, 07 मई
फिरोजाबादतीसरा चरण, 07 मई
मैनपुरीतीसरा चरण, 07 मई
एटातीसरा चरण, 07 मई
बदायूंतीसरा चरण, 07 मई
आंवलातीसरा चरण, 07 मई
बरेलीतीसरा चरण, 07 मई
पीलीभीतपहला चरण, 19 अप्रैल
शाहजहांपुर (एससी)चौथा चरण, 13 मई
लखीमपुर खीरीचौथा चरण, 13 मई
धौरहराचौथा चरण, 13 मई
सीतापुरचौथा चरण, 13 मई
हरदोईचौथा चरण, 13 मई
मिसरिखचौथा चरण, 13 मई
उन्नावचौथा चरण, 13 मई
मोहनलालगंजपांचवा चरण, 20 मई
लखनऊपांचवा चरण, 20 मई
रायबरेलीपांचवा चरण, 20 मई
अमेठीपांचवा चरण, 20 मई
सुल्तानपुरछठा चरण, 25 मई
प्रतापगढ़छठा चरण, 25 मई
फर्रूखाबादचौथा चरण, 13 मई
इटावाचौथा चरण, 13 मई
कन्नौजचौथा चरण, 13 मई
कानपुरचौथा चरण, 13 मई
अकबरपुरचौथा चरण, 13 मई
जालौनपांचवा चरण, 20 मई
झांसीपांचवा चरण, 20 मई
हमीरपुरपांचवा चरण, 20 मई
बांदापांचवा चरण, 20 मई
फतेहपुरपांचवा चरण, 20 मई
कौशांबीपांचवा चरण, 20 मई
फूलपुरछठा चरण, 25 मई
इलाहाबादछठा चरण, 25 मई
बाराबंकीपांचवा चरण, 20 मई
फैजाबादपांचवा चरण, 20 मई
आंबेडकर नगरछठा चरण, 25 मई
बहराइचचौथा चरण, 13 मई
कैसरगंजपांचवा चरण, 20 मई
श्रावस्तीछठा चरण, 25 मई
गोंडापांचवा चरण, 20 मई
डुमरियागंजछठा चरण, 25 मई
बस्तीछठा चरण, 25 मई
संत कबीर नगरछठा चरण, 25 मई
महाराजगंजसातवां चरण, 01 जून
गोरखपुरसातवां चरण, 01 जून
कुशीनगरसातवां चरण, 01 जून
देवरियासातवां चरण, 01 जून
बांसगांव (एससी)सातवां चरण, 01 जून
लालगंज (एससी)छठा चरण, 25 मई
आजमगढ़छठा चरण, 25 मई
घोसीसातवां चरण, 01 जून
सलेमपुरसातवां चरण, 01 जून
बलियासातवां चरण, 01 जून
जौनपुरछठा चरण, 25 मई
मछलीशहर (एससी)छठा चरण, 25 मई
गाजीपुरसातवां चरण, 01 जून
चंदौलीसातवां चरण, 01 जून
वाराणसीसातवां चरण, 01 जून
भदोहीछठा चरण, 25 मई
मिर्जापुरसातवां चरण, 01 जून
रॉबर्ट्सगंज (एससी)सातवां चरण, 01 जून

अलग-अलग चरणों का उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव कार्यक्रम

पहला चरण
नामांकन शुरू 20 मार्च
नामांकन की अंतिम तारीख 27 मार्च
नामांकन की जांच 28 मार्च
नाम वापसी 30 मार्च
मतदान 19 अप्रैल
मतगणना 04 जून

दूसरा चरण
नामांकन शुरू 28 मार्च
नामांकन की अंतिम तारीख 04 अप्रैल
नामांकन की जांच 05 अप्रैल
नाम वापसी 08 अप्रैल
मतदान 26 अप्रैल
मतगणना 04 जून

तीसरा चरण 
नामांकन शुरू 12 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल
नामांकन की जांच 20 अप्रैल
नाम वापसी 22 अप्रैल
मतदान 07 मई
मतगणना 04 जून

चौथा चरण
नामांकन शुरू 18 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल
नामांकन की जांच 26 अप्रैल
नाम वापसी 29 अप्रैल
मतदान 13 मई
मतगणना 04 जून

पांचवां चरण
नामांकन शुरू 26 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तारीख 03 मई
नामांकन की जांच 04 मई
नाम वापसी 06 मई
मतदान 20 मई
मतगणना 04 जून

छठा चरण
नामांकन शुरू 29 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तारीख 06 मई
नामांकन की जांच 07 मई
नाम वापसी 09 मई
मतदान 25 मई
मतगणना 04 जून

सातवां चरण
नामांकन शुरू 07 मई
नामांकन की अंतिम तारीख 14 मई
नामांकन की जांच 15 मई
नाम वापसी 17 मई
मतदान 01 जून
मतगणना 04

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

IBPS Clerk 2025 भर्ती: 10,277 पद, जानें पूरी जानकारी, Direct Link!

IBPS Clerk Recruitment 2025 ने देशभर के बैंकिंग अभ्यर्थियों...

Son of Sardaar 2 का बॉक्स ऑफिस सफर शुरू, पहले दिन दर्शकों ने दिया ऐसा रिस्पॉन्स

Son of Sardaar 2 विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित स्पिरिचुअल सीक्वल...

Top 3 Best Laptop Under 25000 in India (2025) – Low Budget, High Value

अगर आप भी एक ऐसा Best laptop under 25000...