बरेली पुलिस लाइन के सिपाही नितिन कुमार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। सिपाही ने यूपी के सीतापुर की 25 साल की युवती के साथ शादी का झांसा देकर रेप किया। आरोपी सिपाही पुलिस लाइन में तैनात है। इस ममले में प्रमुख सचिव के आदेश पर बरेली पुलिस ने सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया।
शादी का झांसा देकर लूटी आबरु
यूपी के सीतापर की रहने वाली एक युवती वर्तमान में लखनऊ में रह रही है। युवती ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले मेरे मामा ने सिपाही नितिन कुमार से रिश्ते की बात की थी। नितिन बरेली पुलिस लाइन में तैनात है। रिश्ता तय होने के बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी।
जिसके बाद सिपाही सिपाही नितिन बहला फुसलाकर 10 जनवरी 2023 को अयोध्या, 6 अगस्त 2023 को लखनऊ के इंदिरापुरम में एक होटल में और 21 नवंबर 2023 को बरेली के एक होटल में ले गया। तीनों स्थानों पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडिता ने बताया कि विरोध करने पर शादी करने से इंकार कर दिया था।
शिकायत करने पर दी धमकी
पीड़िता ने बताया कि सिपाही नितिन मेरे मामा की बेटी की शादी में भी गया। आरोप है कि शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने मोबाइल बंद कर लिया। वहीं कई बार धमकी देने लगा। अब आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि मैं शादी नहीं करने का। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि सिपाही नितिन कुमार को सस्पेंड कर दिया है। सिपाही क खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।