उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के आयोजन हेतु डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय बैठक सम्पन्न

Date:

Share post:

उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (यूपीआरएसएल) के अन्तर्गत होने वाली खेल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जनपद स्तरीय खेल आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में होने वाली ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं को अधिक प्रतिस्पर्धी, सुव्यवस्थित एवं व्यापक बनाने के उद्देश्य से खेलसंघों के समन्वय के माध्यम से सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक तथा बालिका दोनों श्रेणियों में एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, फुटबाल, बैडमिन्टन एवं जूड़ो विधाओं में विकास खण्ड एवं जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 24 दिसंबर से 03 जनवरी 2025 तक कराया जाना है।

जिसके अनुसार 24 व 25 दिसंबर को ब्लॉक महराजगंज, रोहनियां एवं शिवगढ़ में विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार ब्लॉक सरेनी में 25 व 26 दिसंम्बर को, ब्लॉक अमावां, जगतपुर एवं सलोन में 26 व 27 दिसंबर को, ब्लॉक राही, लालगंज एवं हरचन्दपुर में 27 व 28 दिसंबर को, ब्लॉक बछरावां में 28 व 29 दिसंबर को, ब्लॉक डलमऊ में 29 व 30 दिसंबर को, ब्लॉक दीनशाहगौरा, डीह, सतांव, ऊँचाहार, खीरों एवं छतोह में 30 व 31 दिसंबर को विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

इसी प्रकार 02 व 03 जनवरी 2025 को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मोती लाल नेहरू स्टेडियम, रायबरेली में आयोजित किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच एवं अवसर दिये जाने हेतु यह पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड/जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को प्रतिभाग कराये जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। उन्होंने कहा कि इन खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु समस्त व्यवस्थाए समय से पूर्ण करा ली जाए।

बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार, क्रीडाधिकारी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिजली कनेक्शन काटने पर एक उपभोक्ता बोला- औकात दिखा दूंगा, तुम्हारी और JE की नौकरी खा जाऊंगा

रायबरेली में बिजली कनेक्शन काटने पर एक उपभोक्ता और उसके परिवार के लोग जेई और बिजली कर्मियों पर...

नाबालिग लड़की का बरेली में रेप: बहलाकर ले गया था मुस्लिम युवक, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

बदायूं में नाबालिग लड़की को बरेली का मुस्लिम समुदाय का युवक बहलाकर ले गया और उसके साथ रेप...

मुजफ्फरनगर में प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी का काटा गुप्तांग, 8 साल से था प्रेम सम्बन्ध

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर अपने प्रेमी का गुप्तांग...

अमित शाह से माफी मंगवाने के लिए बसपा 8 साल बाद उतरेगी सड़क पर

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद बसपा ने पूरे देश में आंदोलन करने...