फतेहपुर में बोले राकेश टिकैत-राहुल की नागरिकता खत्म करने का प्लान बना रही भाजपा

Date:

Share post:

फतेहपुर के खागा तहसील स्थित मंडी समिति में सोमवार को किसान महापंचायत का आयोजन हुआ। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। किसानों ने उनका भव्य स्वागत किया।

फतेहपुर

अमित शाह के बयान पर निशाना

राकेश टिकैत ने गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “बाबा साहब ने जो संविधान लिखा, वह आज भी मजबूत है और आने वाले समय में भी रहेगा। उन्होंने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर लिखा। उनकी विचारधारा को खत्म करने का प्रयास हो रहा है, जो निंदनीय है। इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।”

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह, जिला प्रभारी मधुसूदन तिवारी समेत अन्य किसान नेता मौजूद रहे। टिकैत ने सभी किसानों से एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ने की अपील की।

बड़े नेताओं को टारगेट कर रही भाजपा

संसद में राहुल गांधी पर भाजपा सांसदों को धक्का देने के आरोप पर टिकैत ने तंज कसते हुए कहा, “यह सब साजिश का हिस्सा है। राहुल गांधी को निशाना बनाकर उनकी नागरिकता तक खत्म करने की कोशिश हो रही है। बड़े नेताओं को टारगेट कर भाजपा अपनी रणनीति पर काम कर रही है।”

किसानों को लड़नी होगी MSP की लड़ाई

किसानों के हक की बात करते हुए टिकैत ने कहा, “देश पूंजीपतियों का बनता जा रहा है। किसान अपनी 23 फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून की मांग कर रहे हैं। अगर यह कानून बनता है तो किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम मिलेगा। सरकार जानबूझकर इसे टाल रही है। फसलों के दाम कम कर किसान को कर्ज में धकेलने और उसकी जमीन बिकवाने की योजना बनाई जा रही है। भूमि अधिग्रहण के बावजूद सर्किल रेट तक नहीं बढ़ाया गया।”

मंदिर-मस्जिद के नाम पर बढ़ा रहे वोट बैंक

उन्होंने भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद के मुद्दे उठाकर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। टिकैत ने कहा, “सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण का सहारा ले रही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिजली कनेक्शन काटने पर एक उपभोक्ता बोला- औकात दिखा दूंगा, तुम्हारी और JE की नौकरी खा जाऊंगा

रायबरेली में बिजली कनेक्शन काटने पर एक उपभोक्ता और उसके परिवार के लोग जेई और बिजली कर्मियों पर...

नाबालिग लड़की का बरेली में रेप: बहलाकर ले गया था मुस्लिम युवक, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

बदायूं में नाबालिग लड़की को बरेली का मुस्लिम समुदाय का युवक बहलाकर ले गया और उसके साथ रेप...

मुजफ्फरनगर में प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी का काटा गुप्तांग, 8 साल से था प्रेम सम्बन्ध

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर अपने प्रेमी का गुप्तांग...

अमित शाह से माफी मंगवाने के लिए बसपा 8 साल बाद उतरेगी सड़क पर

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद बसपा ने पूरे देश में आंदोलन करने...