अमरोहा में एक मृत आवारा कुत्ते को स्कूटी सवार द्वारा रस्सी से सड़क पर घसीटने का मामला सामने आया है। यहां स्कूटी सवार दो युवक एक मृत आवारा कुत्ते को सड़क पर घसीटकर कहीं ले जा रहे हैं, लेकिन उसी दौरान पीछे से आए कार सवार ने इसका वीडियो बना लिया।
अमरोहा शहर में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह दस बजे अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद उस्मान अपनी कार से कैलसा बाईपास रोड की तरफ जा रहे थे, तभी उनकी कार के आगे से एक स्कूटी सवार दो युवक एक आवारा मृत कुत्ते को रस्सी से सड़क से घसीटते हुए ले जा रहे थे।
एक्स पर शेयर कर कार्रवाई की मांग इसे देखकर मोहम्मद उस्मान ने उनका वीडियो बना लिया और उसे शेयर किया। साथ ही मांग उठाई कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। यह घटना बहुत ही दुखद है। मानवता को शर्मशार करने वाली है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है