अरखा रजबहा की खुदाई न होने एवं सिंचाई विभाग की मनमानी दर्जनों किसानों की फसल पर कहर बनकर टूटी है। नहर की बिना सफाई कराए पानी छोड़ देने से पटरी कट गई और हाल ही में बोई गई सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल डूब गई। नहर का पानी रेल पटरी के नीचे से बह रहा है, जिससे रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचने की संभावना है।
मामला क्षेत्र के अरखा रजबहा का
वर्षा ऋतु में इस नहर में सिल्ट जमा हो गई थी और काफी झाड़ियां उगी हुई थी। बरसात बाद नहर की सफाई के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई गई इसके बाद विगत दिनों इसमें पानी छोड़ दिया गया। नहर की सफाई न होने के कारण पानी आगे नहीं बढ़ पाया और उफान बढ़ने के साथ क्षेत्र के सादे की बाजार गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे नहर की पटरी कट गई।
पड़ोसी से प्रेम प्रसंग का मामला , प्रेमी की शादी तय होने पर थाने पहुंची प्रेमिका
नहर का पानी रात भर बहता रहा। आसपास के गांव के किसानों ने हाल ही में गेहूं की बोआई की थी। पानी रात भर इन्हीं खेतों में भरता रहा। शुक्रवार की सुबह जब गांव के किसान सोकर उठे तो चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा था। उनके खेत लबालब भरे हुए थे।
किसानों ने खुद नहर से पानी रोकने कोशिश करने लगे, किंतु उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद नहर विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल पटरी बांधने को कहा गया है।