ग्रेटर नोएडा में बर्थडे पार्टी के दौरान चाकू से गोदकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी दोस्त को भी हिरासत में ले लिया है। यह दोनों दोस्त मिलकर एक कैफे चलाते थे और बी
बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत अंसल गोल्फ सोसाइटी में यतीन शर्मा (24) ग्राम मदन गढ़ी एडीए कॉलोनी, सासनी, अलीगढ़ जो अपने साथी चिराग चौधरी के साथ मिलकर बीटा प्लाजा में कैफे चलाता था, देर रात में वो कैफे बंद करने के बाद अंसल गोल्फ सोसाइटी के अपने कमरे पर पहुंचे, जहां पर इनकी एक महिला मित्र का बर्थडे था।
उसका जन्मदिन मनाने के लिए यह दोस्त अलग-अलग केक भी लेकर पहुंचे थे लेकिन रात में केक काटने के दौरान ही दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर के विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि चिराग नाम के युवक ने यतिन के सीने पर चाकू से वार कर दिया।
चाकू लगते ही यतिन लहूलुहान हो गया। आनन फानन में उसको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हत्या के बारे में मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई, वह भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।