मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने आज गंभीर आरोप प्रदेश सरकार पर लगाए हैं। गाजियाबाद में प्रेस वार्ता के दौरान कंप्यूटर बाबा ने कहा- पूरे भारत का गौ मांस गाजियाबाद में भंडारण हो रहा है.
नोएडा और गाजियाबाद में भी गो मांस पहुंच रहा है। आप एक योगी हैं, और संत भी हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी। आप प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, आप गो रक्षक हैं इस पर आपको ध्यान देना चाहिए।
महामंडलेश्वर ने कहा जो कार्रवाई होनी चाहिए वह हुई नहीं
आगे कहा कि अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है, सिर्फ थाना प्रभारी एसीपी पर कार्यवाही हुई, लेकिन किसी बड़े अधिकारी पर नहीं हुई है। वही मुख्यमंत्री जी अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं करते हैं। भाजपा के लोनी विधायक ने भी सरकार को पत्र लिखा है, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के में यह सब मांस एकत्रित होता है।
इन्हीं मांगों को लेकर साधु संत एकत्रित होकर गाजियाबाद जिलाधिकारी को इस विषय पर ज्ञापन देंगे। हमारी तीन मांगे हैं, जिन्हें मांगी जाएं नहीं तो 16 एवं 17 दिसंबर को बड़ा आंदोलन की तैयारी करने जा रहे हैं। गाजियाबाद में भंडारण होता है इस लिए हम आए हैं और 9 तारीख को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
वहीं मोदी जी गो सेवक हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में कटान होकर गाजियाबाद में स्टोरेज हो रहा है। बड़े स्तर पर इस लिए कार्रवाई होनी चाहिए। आगे कहा कि महाकुंभ की प्रयागराज में तैयारी चल रही है, ऐसे में गायों का खून गंगा में भी बहाया गया है। गंगा को बचाना, जिससे हम साधु संत और अन्य लोग कुम्भ के इंतजार में हैं।