प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजभवन में आयोजित समारोह में नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश, राज कुमार विश्वकर्मा व दस अन्य राज्य सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई। समारोह में शपथ लेने वाले सूचना आयुक्त में सुधीर कुमार सिंह, गिरजेश कुमार चौधरी, डॉ. दिलीप कुमार अग्निहोत्री, पदुम नारायण (द्विवेदी), स्वतंत्र प्रकाश, मोहम्मद नदीम, राजेन्द्र सिंह, शकुंतला गौतम, राकेश कुमार, वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने पद की शपथ ली।

इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी सूचना आयुक्त से कार्य प्रणाली पर चर्चा भी की। सभी को तेजी से कार्य संपन्न करने, पूरे संकल्प के साथ कार्य करने पर सुझाव दिए। राज्यपाल ने आगे कहा कि कार्य पूरा करने के लिए बेहतर सिस्टम बनाए और कार्य प्रणाली को ऑनलाइन करके पारदर्शिता बढ़ाने का सुझाव भी दिया।
नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त, राज कुमार विश्वकर्मा ने राज्यपाल को शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया और जनता के सूचना के अधिकार को सुदृढ़ करने, लोगों तक उनके द्वारा वांछित सूचनाओं को उपलब्ध कराने तथा कार्यों में पारदर्शिता रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।