रायबरेली। जिलेभर के माध्यमिक विद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में रविवार को एनसीसी दिवस मनाया गया। एनसीसी कैडेटों ने जागरूकता रैलियां निकालीं। निबंध, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिताएं कराई गईं।
एनसीसी की 66वीं यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल विक्रमादित्य के निर्देश पर मानवाधिकार के बारे में भी बताया गया। एनसीसी के महत्व और देशसेवा में योगदान से परिचित कराया गया।
फिरोज गांधी पॉलीटेक्निक में धूमधाम से मनाया एनसीसी दिवस
फिरोज गांधी पॉलीटेक्निक में एनसीसी इकाई ने NCC दिवस धूमधाम से मनाया। लेफ्टिनेंट रत्नेश सोनकर ने मानवाधिकार के बारे में विस्तार से बताया। रैली के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार, रेनू गौतम व सर्वेश कुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में कैडेटों ने एनसीसी दिवस पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। विश्वनाथ प्रसाद रावत ने मानवाधिकार पर व्याख्यान दिया। अरविंद कुमार वर्मा ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। एनसीसी कैडेटों ने रैली भी निकाली।
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी दिवस मनाया। मानवाधिकार विषय पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया।