रायबरेली में लुटेरे बेखौफ होकर सड़कों पर घूम रहे हैं जरा भी पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है. मामला गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के कानपुर रायबरेली हाईवे पर बदई का पूरवा गांव के पास का है जहां अटौरा से अपनी कपड़े की दुकान को बंद कर दुकानदार अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उसको रोक कर उसके साथ लूटपाट करने की कोशिश की
विरोध करने पर उसके सर पर वार कर दिया इतने में दुकानदार ने भी सड़क के किनारे पड़े ईट को उठाकर बदमाशों पर मारना शुरू कर दिया इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. लुटेरे दुकानदार के साथ लूट तो नहीं कर पाए लेकिन उसे घायल कर फरार हो गए. दुकानदार ने डायल 112 की टीम को फोन किया. डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की और पीड़ित घायल दुकानदार को कार्यवाही के लिए थाने भेजा।