उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना डिबाई कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में ईंट-भट्टे पर बीते 7 नवंबर को पीट-पीटकर शीशपाल हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मंगलवार को शीशपाल हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया. शीशपाल की हत्या उसके चाचा ने ही 2 लाख रुपये में सुपारी देकर कराई थी. थाना डिबाई कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम देहात ने मृतक के चाचा रामेश्वर सहित हत्यारे शूटर शैलेंद्र, विवेक, पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि मृतक शीशपाल ने नशे की हालत में अपनी चचेरी बहन को गलत नीयत से पकड़ लिया था. चाचा रामेश्वर ने घटना का विरोध किया तो भतीजे शीशपाल ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद से चाचा रामेश्वर ने मृतक शीशपाल को मारने की योजना बनाई. 2 लाख रुपये में सुपारी देकर हत्या कर दी. शूटर लोकेश ने बीते 7 नवंबर को लड़की बनकर मृतक शीशपाल से व्हाट्सएप चैट की. उसे ईंट-भट्टे पर मिलने के लिए बुला लिया. जैसे ही शीशपाल ईंट भट्टे पर पहुंचा शूटरों ने उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने हत्यारे चाचा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना डिबाई पुलिस ने स्वाट टीम देहात के साथ मिलकर शीशपाल हत्याकांड का खुलासा किया है. 2 लाख रुपये में सुपारी देकर चाचा रामेश्वर ने तीन शूटरों के साथ मिलकर अपने भतीजे की हत्या की थी. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया, ‘7 नवंबर को जलालपुर गांव में ईंट-भट्टे के पास एक बॉडी मिली थी. शव की शिनाख्त शीशपाल के रूप में हुई थी. शीशपाल सेल्समैन का काम करता था. घटना का खुलासा करने के लिए डिबाई थाना और देहात एसओजी को लगाया था. चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मृतक के चाचा ने ही तीन शूटर्स की मदद से हत्या की थी.
पूछताछ में सामने आया कि मृतक घरवालों से झगड़ा करता रहता था. बदतमीजी करता था. एक बार मृतक ने अपनी चचेरी बहन को गलत नीयत से पकड़ लिया था. चाचा ने अलीगढ़ से शूटर हायर किए थे.’
एसएसपी ने आगे बताया, ‘पिछले एक साल से शीशपाल की हत्या की प्लानिंग चल रही थी. 1 लाख रुपये का भुगतान पहले किया गया था. 40 हजार रुपये हत्या के बाद दिए गए. एक शूटर ने अपनी पत्नी की फोटो डीपी में लगाई और मृतक से व्हॉट्सऐप पर चैट की. इतना ही नहीं, जब मृतक ईंट-भट्ठे के पास पहुंचा तो शूटर चुन्नी गले में डाले हुए बैठा हुआ था. शूटर ने मिलकर शीशपाल की हत्या कर दी.