रायबरेली में सोमवार की दोपहर रायबरेली-कानपुर राजमार्ग पर कार अनियंत्रित होकर खड़ी स्कूल बस में घुस गई। हादसे में पुत्र की मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।
हादसा गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के रायबरेली-कानपुर राजमार्ग पर स्थित सकल नारायण इंटर कालेज के पास हुआ। यहां सोमवार दोपहर सरेनी थाना क्षेत्र के मोनी मोहल्ला निवासी बजरंग बहादुर पाल (50) अपने पिता राम सहाय (75) को इलाज के लिए एम्स जा रहे थे।
सकल नारायण इंटर कालेज के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बस में घुस गई। हादसे पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला। एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा।
थानेदार बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोग घायल हुए थे। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां बजरंग बहादुर की मौत हो गई है। दूसरे का इलाज चल रहा है।