ऊंचाहार हत्याकांड के आरोपित गुलाब ने परिजनों से कहा-” मैने हत्या की है , सभी लोग भाग जाओ”

Date:

शुक्रवार को ऊंचाहार के सराफा व्यापारी राकेश कौशल के बेटे शोभित कौशल की हत्या में जिस समय पुलिस घटना की छानबीन कर रही थी , शोभित की तलाश की जा रही थी , उसी समय उनके हत्यारे में पूरी बात अपने परिजनों को बता दी थी । शोभित की हत्या में गिरफ्तार दूसरा आरोपित गुलाब ने शुक्रवार की दोपहर घर पहुंचकर अपने परिजनों को बताया था कि ” मैने हत्या की है , सभी लोग भाग जाओ”।

     कोतवाली क्षेत्र के नजनपुर गांव निवासी गुलाब एक शातिर चोर है , उसने गांव और क्षेत्र के आसपास कई चोरियां की । पिछले साल ठंडी के मौसम में उसने गांव के पास ही राहजनी करने की कोशिश की थी , किंतु ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया था । उसके बाद पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने उसे शस्त्र अधिनियम में जेल भेजा था ।

गुलाब कुल सात भाई हैं। उसके घर के आसपास के रहने वालों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बाद वह घर आया तो उसके कपड़ों में खून लगा हुआ था , जिसे देखकर परिजनों ने उससे पूंछा तो उसने बताया कि मैने हत्या की है , आप लोग भाग जाओ ।

उसकी इस सूचना के बाद उसके पिता राम अभिलाष और उसके सारे भाई अपने बच्चों के साथ घर में ताला बंद करके कहीं चले गए । गुलाब अपनी पत्नी के साथ घर पर ही था । रात में जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो वह घर में सो रहा था और आसानी से पुलिस के चंगुल में आ गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

IBPS Clerk 2025 भर्ती: 10,277 पद, जानें पूरी जानकारी, Direct Link!

IBPS Clerk Recruitment 2025 ने देशभर के बैंकिंग अभ्यर्थियों...

Son of Sardaar 2 का बॉक्स ऑफिस सफर शुरू, पहले दिन दर्शकों ने दिया ऐसा रिस्पॉन्स

Son of Sardaar 2 विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित स्पिरिचुअल सीक्वल...

Top 3 Best Laptop Under 25000 in India (2025) – Low Budget, High Value

अगर आप भी एक ऐसा Best laptop under 25000...