फर्रुखाबाद जनपद के फतेहगढ़ कोतवाली से एक हिरासत में बैठा आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बताया गया वह लघुशंका करने गया था। इस दौरान फरार हो गया। 30 सितंबर को फतेहगढ़ के एक मोहल्ला निवासी युवती बाजार गई थी। इस दौरान पर वापस नहीं आई।
बुधवार को एक युवक युवती को लेकर फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचा। देर रात वह लघुशंका करने गया। इस दौरान फरार हो गया। वहीं युवती के पिता ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
पुलिस का कहना है कि युवती को बरामद कर लिया है। बरहाल पुलिस अब मामले पर पर्दा डालने में जुटी है। युवती एक गांव की निवासी है। वह परिजनों के साथ फतेहगढ़ में एक मोहल्ले में रहती थी।