रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की रात चोरों ने दो गांवों के दो घरों से नकदी-जेवरात समेत 15 लाख का सामान पार कर दिया। चोरी की घटना से पुलिस की रात्रिगश्त की कलई खुल गई। घटनाओं की जानकारी से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सभी ने थाना प्रभारी को हटाने की मांग की।
गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के खगिया खेड़ा गांव निवासी शकील उर्फ कल्लू के घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर घर के पीछे से बल्ली के सहारे छत पर गए और जीने से नीचे उतर कर कमरों तक पहुंच गए। चोरों ने कमरे में रखे बक्सों व अलमारी का ताला तोड़ा और सोने और चांदी के लाखों के गहने और 50 हजार की नकदी पार कर ले गए।
शकील ने बताया कि अक्तूबर माह में उसके घर के सदस्य अकील मोहम्मद व जावेद की शादी है। शादी के लिए जेवरात की खरीदारी की थी, जिन्हें चोर उठा ले गए हैं।
इसके बाद चोरों ने ठकुराइन खेड़ा गांव के बाहर बांदा-बहराइच हाईवे के किनारे रहने वाले उदयशंकर लोधी के घर पर धावा बोला। चोर पीछे से पेड़ के सहारे छत पर उतरे और घर के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद बक्सों का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात व 32 हजार रुपये पार कर दिए। दोनों घरों से कुल 15 लाख की चोरी हुई। थाना प्रभारी प्रवीर गौतम ने बताया कि चोरी का केस दर्ज किया गया है। जल्द चोरी की घटनाओं का खुलासा होगा।