रायबरेली के थाना भदोखर क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना भदोखर थाना क्षेत्र के टेकरी चक भखारवारा गांव की है, जहां मिट्टी डालने और जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दबंगों ने पुलिस के सामने ही अपनी दबंगई दिखाते हुए 112 डायल गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला जारी रखा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
वीडियो के आधार पर पुलिस ने 11 लोगों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामनिवास, उदय प्रताप, गिरजा शंकर, रामकरण, राम प्रकाश, रविंद्र कुमार, राजेंद्र, सत्यनारायण (सभी निवासी टेकरी चक), और संगम, प्रमोद, पंकज कुमार (निवासी रुस्तमपुर, थाना मिल एरिया) शामिल हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। घायलों का इलाज रायबरेली जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से गांव में कुछ हद तक शांति बहाल हुई है, लेकिन घटना ने इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।