रायबरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की भीड़ से शनिवार को रेलवे स्टेशन पर मजमा लगा रहा। ट्रेनों में चढ़ने के लिए धक्कामुक्की हुई तो अभ्यर्थियों ने खिड़कियों को रास्ता बनाया। बस किसी तरह ट्रेन में प्रवेश करने की जद्दोजहद हर कोई करता दिखा। अभ्यर्थियों की भीड़ इस कदर थी कि आम यात्रियों को काफी असुविधा हुई। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रही।
पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में यात्रा की सुविधा दी गई है। पहले दिन शुक्रवार को ज्यादातर अभ्यर्थियों ने बसों से सफर किया। लंबी दूरी का सफर करने वाले ही रेलवे स्टेशन पहुंचे। दूसरे दिन शनिवार को रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़ ज्यादा नजर आई।
पहली पाली की परीक्षा छूटने के बाद अभ्यर्थियों की भीड़ रेलवे स्टेशन पहुंचने लगी और दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक काफी भीड़ जमा हो गई। पंजाब मेल और जनता मेल ट्रेनें पहले से ही फुल रहीं, फिर भी आम यात्रियों के साथ अभ्यर्थियों की भीड़ ट्रेन में चढ़ने को लेकर बेताब दिखी।
कई अभ्यर्थियों को जब ट्रेन में घुसने के लिए गेट से जगह नहीं मिली तो आपातकालीन खिड़कियों का सहारा लिया और अंदर पहुंचे। दोपहर में भीड़ कुछ कम हुई, लेकिन दूसरी पाली की परीक्षा छूटने के बाद शाम को फिर वैसी ही भीड़ नजर आने लगी।
शाम और रात में भी कई ट्रेनें होने से अभ्यर्थियों की भीड़ कम होने लगी। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मुस्तैद रही। शहर कोतवाली पुलिस ने भी निगरानी की, ताकि कोई घटना न होने पाए।