कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव में शुक्रवार की दोपहर जौहर की नमाज अदा करके लौट रहे तीन सगे भाइयों पर हमला कर दिया गया जिससे तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए । नमाजियों पर हमले के बाद गांव में तनाव पैदा हो गया है । पीडितों ने कोतवाली में तहरीर दी है ।
शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी गांव के तीन सगे भाई साजिद ,वाजिद और साहिल जुमे को दोपहर में होने वाली जौहर की नमाज अदा करने मस्जिद गए थे। जहां से तीनों भाई एक साथ वापस लौट रहे थे । रास्ते में अचानक उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया । जिससे तीनों भाई घायल हो गए। उनको लाठी डंडों से इतना पीटा गया की तीनों भाई लहूलुहान हो गए ।उसके बाद ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया है ।उधर पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी है। इस घटना को लेकर गांव में तनाव फैल गया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि दो पक्षों के पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई है। जिसमें विधिक कार्रवाई की जा रही है । गांव में तनाव जैसी कोई बात नहीं है।