गैंगरेप कांड के आरोपी सपा नेता मोईद खान का DNA टेस्ट होगा. अयोध्या जेल में बंद मोईद का सैंपल लिया जाएगा. पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस केस में अभी तक मोईद खान का मोबाइल नहीं मिला है. पुलिस मोईद को रिमांड पर लेकर मोबाइल रिकवर कराने की तैयारी कर रही है.
अयोध्या CO आशुतोष तिवारी के मुताबि, सिर्फ मोईद खान ही नहीं, नौकर राजू खान का भी DNA टेस्ट कराया जाएगा. पुलिस इस मामले में डीएनए एफएसएल रिपोर्ट को कोर्ट में दाखिल करेगी, ताकि जल्द से जल्द पीड़िता को न्याय मिल सके.
गौरतलब है कि मंगलवार को परिवार वालों की सहमति और डॉक्टरों की सलाह पर KGMU में रेप पीड़िता का गर्भपात कराया गया था. इस प्रक्रिया में भ्रूण का DNA सैंपल लिया जा चुका है. अब पुलिस दोनों आरोपियों का डीएनए टेस्ट करवाकर कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश करेगी.
बता दें कि मामला सामने आने के बाद से ही जिला प्रशासन आरोपी मोईद खान के खिलाफ ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई कर रहा है. हालांकि इस मामले में राजनीति भी जमकर हो रही है.