मेरठ में सगी बहन की ऑनर किलिंग: 1 मिनट तक सड़क पर बहन की गर्दन दबाए चिल्लाता रहा भाई, बोला इसे नहीं मारता तो बाप मर जाता

Date:

बुधवार को दिनदहाड़े भाई ने अपनी सगी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में आरोपी भाई अपनी बहन के सीने में चढ़कर बैठा है। वो उसका तब तक गला दबाता रहा, जब तक मर नहीं गई। इस दौरान भी वो चिल्लाते हुए यही कहता है- अरे मेरे बाप को खा जाएगी। हैरानी की बात यह है कि मौके पर कई बच्चे और बड़े खड़े रहे। राहगीर निकलते रहे, लेकिन किसी ने भी आरोपी को रोकना मुनासिब नहीं समझा। मामला थाना इंचौली क्षेत्र के नंगला शेखू गांव का है।

अरे! इसने मेरे बाप की इज्जत खराब कर दी, ये मेरे बाप को खा जाएगी। अपनी, अपने बच्चों और अपने बाप की इज्जत बचाने की नौबत आ गई है। आदमी मरता क्या नहीं करता, अगर मैं इसे नहीं मारता तो हमारा बाप मर जाता। ये तीन बार घर से भाग चुकी है। ऐसी को मारता नहीं तो क्या करता? जिसने बाप की इज्जत खराब कर दी।- ऐसा मेरठ में बहन की बीच सड़क हत्या करने वाले आरोपी भाई का कहना है।

दैनिक भास्कर के अनुसार घटना के वक्त आसपास के कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो रिकार्ड कर लिया। कुछ सीसीटीवी में भी वारदात कैद हो गई। आरोपी सड़क पर बैठकर बहन के लिए अपने मन में जो गुबार भरा था वो निकाल रहा था। वो चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा था इसने हमारी इज्जत खराब कर दी। मेरा बाप मर जाता इसलिए इसे मारना था। हमें इसने कहीं का नहीं छोड़ा। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है घरवालों की तहरीर पर आरोपी भाई हसीन पर बहन की हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

घर से 3 बार प्रेमी के घर भागी लड़की

सगी बहन
मेरठ में सगी बहन की ऑनर किलिंग

दरअसल मृतका अमरीशा का सरुरपुर निवासी एक हिंदू युवक से अफेयर चल रहा था। अमरीशा 10वीं पढ़ी थी। कुल 17 साल उम्र थी। वो अपने हिंदू प्रेमी से शादी करना चाहती थी। दोनों गैर संप्रदाय के कारण शादी असंभव थी। इसके चलते लड़की 3 बार अपने घर से भागकर युवक के घर चली गई। 2 बार घरवालों ने लड़की को प्रेमी के घर से बरामद किया था। लेकिन इस बार वो खुद वहां से वापस लौटी थी।

इस बार खुद प्रेमी के घर से लौटी किशोरी

नीली टीशर्ट में बहन की ऑनर किलिंग करने वाला आरोपी भाई हसीन पुलिस ने अरेस्ट किया
नीली टीशर्ट में बहन की ऑनर किलिंग करने वाला आरोपी भाई हसीन पुलिस ने अरेस्ट किया

पड़ोसियों ने बताया कि मृतका मार्च 2024 में पहली बार घर से भागी। लगभग 5 दिन बाद पुलिस की मदद से परिजनों ने उसे प्रेमी के घर से बरामद किया। मई 2024 में लड़की दोबारा घर से भागकर प्रेमी के घर चली गई। फिर पुलिस की मदद से 3 दिन बाद उसे प्रेमी के घर से बरामद किया गया। हर बार घरवाले अमरीशा को पिता की इज्जत का वास्ता देकर समझाते रहे। लेकिन अभी 4 दिन पहले फिर लड़की घर से भागकर प्रेमी के घर गई। लेकिन इस बार वो खुद दूसरे ही दिन वापस घर आ गई।

2 दिन पहले जॉब से छुट्‌टी आया था भाई
मृतका अमरीशा के पिता का नाम शहजाद अली उर्फ जुम्मा है। शहजाद का अपना कारोबार है। शहजाद के 8 बच्चे हैं। 4 लड़के, 4 लड़कियां हैं। मृतका अमरीशा उसकी सबसे छोटी बेटी थी। बेटी को मारने वाला हसीन सबसे बड़ा बेटा है। हसीन की शादी हो चुकी है। घर में पोता, पोती भी हैं। शहजाद के घर में 12 लोग एक साथ रहते हैं।

हसीन गाजियाबाद में एक कंपनी में काम करता है। 2 दिन पहले ही वो मेरठ में काम से अचानक छुट्टी लेकर घर आया था। क्योंकि पता चला कि बहन घर से भाग गई है। इसलिए अचानक आना पड़ा। इसके बाद बहन के निकाह की बातचीत होने लगी थी। वो बहन को दुल्हन बनाने आया था लेकिन उसके हाथों गुस्से में ये गलत काम हो गया।

क्राइम स्पॉट पर पुलिस को अमरीशा की डेड बॉडी मिली।
क्राइम स्पॉट पर पुलिस को अमरीशा की डेड बॉडी मिली।
छोटा भाई बोला बड़े भइया ने सगी बहन की हत्या कर दी

आरोपी हसीन के छोटे भाई फरमान ने कहा कि मैं उस वक्त काम पर गया हुआ था। मुझे नहीं पता घर में क्या हुआ। लेकिन मेरे पास फोन आया कि तुम्हारी बहन को मार डाला। मैं फौरन भागकर घर आया तो सारा किस्सा पता चला। हमारे भाई हसीन ने बहन अमरीशा की हत्या कर दी। अब हमारे भाई को पुलिस ने पकड़ लिया क्योंकि उसने बहन को मार डाला। बहन दो बार एक बाहर के लड़के के साथ घर से भाग चुकी है।

भाजपा नेत्री 5 घंटे बाद ही बयान से मुकरी: पहले बल्केश्वर मंडल अध्यक्ष गिर्राज बंसल पर एफआईआर कराई ,फिर कहा गलतफहमी हो गई थी.

हम लोगों ने अपनी बहन को इस बारे में कई बार समझाया लेकिन वो मानती नहीं थी। हमारे 4 बहनें हैं 3 बहनों की शादी हो चुकी है। जब घटना हुई तब पापा मेरठ गए थे, घर में मम्मी अकेली थी। हसीन भइया सबसे बड़े हैं उन्होंने बीच सड़क में बहन को गला दबाकर मार डाला। हसीन भइया के भी 2 बेटियां हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

विनोद खोसला की चेतावनी: AI 3–5 वर्षों में 80% नौकरियाँ ले सकता है

भारतीय‑अमेरिकी अरबपति और सिलिकॉन वैली के मशहूर वेंचर कैपिटलिस्ट...

धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर FIR दर्ज

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कांत पर मध्यप्रदेश पुलिस...

IND vs ENG 5th Test: मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी और टीम इंडिया की शानदार जीत

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और...