गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के गांव गुराना में जामिया अरबिया तालीमुल कुरान मुमताज गढ़ बस्ती में बने एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाया जाता है। जहां पर बीते कुछ दिनों पहले पढ़ाई खत्म होने के बाद मौलाना बच्चों को अपने अलग कमरे में बुलाता और अलग कमरे में ले जाकर अपने प्राइवेट पार्ट्स की मालिश करवाता था। उसके साथ कुकर्म जैसी घटना को अंजाम देता था।
शामली के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र में एक बार फिर मासूम बच्चे के साथ मदरसे में कांड हुआ है। जहां पर एक मदरसे में पढ़ने वाले मौलाना पर नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म करने का आरोप लगा है। मामले में ग्रामीणों के द्वारा कार्रवाई की मांग की गई।
घटना के मामले में जब अन्य छात्र-छात्राओं को पता चला तो यह बात आग की तरह गांव में फैल गई। फिर मदरसा संचालक ने बिना ग्रामीणों और कमेटियों को अवगत कराए आरोपी मौलाना को फरार कर दिया।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मदरसा संचालक ने बच्चों को डरा धमकाकर चुप रहने के लिए बोला था। जो घटना है, वह सत्य है क्योंकि मदरसा संचालक ने अपनी मर्जी से ही उक्त आरोपी युवक को रखा और अब भगा दिया। मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।
आरोपी मौलाना को मदरसे से निकाल दिया
ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित बच्चा अनाथ है। ना उसके मां-बाप हैं और ना दादा-दादी। वह अपने नाना-नानी के पास रहता था। अब काफी समय से मदरसे में रहकर ही पढ़ाई कर रहा था। उस बेचारे की कोई सुनने वाला नहीं है।
इस मामले में थाना अध्यक्ष प्रवेश कुमार का कहना है की मौखिक सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो बच्चों के आपस में मारपीट का मामला सामने आया है। जबकि मदरसा संचालक ने चांद मोहम्मद आरोपी मौलाना को मदरसे से निकाल दिया है।