बरेली में सोनम सिद्दीकी मुस्लिम से हिंदू बन गई। अपने प्रेमी विष्णु मौर्य के साथ मंदिर में शादी कर ली। देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर की रहने वाली सोनम ने तीन तलाक व हलाला के डर से यह धर्म परिवर्तन किया है। सोनम ने अपना नाम लक्ष्मी रखते हुए अपने गांव के ही प्रेमी विष्णु के साथ मंदिर में शादी की। शादी के बाद दोनों ने कहा कि वह अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे।
मुस्लिम से हिंदू बन गई सोनम सिद्दीकी
बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र के गिरधरपुर निवासी विष्णु मौर्य की पेस्टीसाइड की दुकान है। विष्णु मौर्य ने बताया कि 11 साल पहले 2014 में गांव की ही सोनम सिद्दीकी से पहली मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों फेसबुक पर एक दूसरे से बात करने लगे। पूर्व में सोनम को उसके जन्मदिन पर मोबाइल भी गिफ्ट में दिया था।
सोनम ने कहा कि मुझे हिंदू धर्म, और त्योहार पसंद हैं। हिंदुओं में आना जाना और बिना पर्दे के रहना अच्छा लगता है। मुस्लिमों में बुर्का, तीन तलाक, हलाला पसंद नहीं है। इसलिए रविवार को भीटानाथ मंदिर में सोनम ने प्रेमी के विष्णु के साथ शादी कर अपना नाम लक्ष्मी रख लिया। सोनम ने बताया कि मुझे बचपन से ही तीन तलाक का डर सताता था। साथ ही बताया कि उनकी भगवान राम में शुरू से आस्था रही है। अब वह अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे। सोनम उर्फ लक्ष्मी ने अपने परिवार से जान का खतरा भी जताया है।