लालगंज कोतवाली के मलके गांव निवासी होरीलाल पाल (44) पुत्र बाबूलाल अपनी पत्नी पवन कुमारी (39) के साथ शनिवार को लखनऊ में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।। बांदा-बहराइच मार्ग स्थित पश्चिम गांव चौराहा के निकट रविवार को कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार ने दूसरी साइड जाकर बाइक में जोरदार टक्कर मारी। हादसे की खबर से परिजनों में रोना पिटना मच गया। पुलिस ने पहुंचकर हादसे की जांच की।लखनऊ में होरीलाल के मामा के लड़के की शादी थी। रविवार सुबह लगभग 10.30 बजे दोनों बाइक से वापस अपने घर मलके गांव जा रहे थे। जैसे ही बछरावां-लालगंज मार्ग पर पश्चिम गांव चौराहा के निकट पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में होरीलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी पवन कुमारी को सीएचसी के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि कार बछरावां की तरफ आ रही थी। जिस साइड से दंपती घर जा रहे थे, उसी साइड में जाकर कार ने टक्कर मारी। इससे हादसा हो गया।
मृतक होरीलाल खेती करता था। माता-पिता की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे बेटे देवीशंकर पाल के आंसू नहीं थम रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक बाइक चालक होरीलाल हेलमेट लगाए था। कोतवाली प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि चालक कार छोड़कर भाग निकला। तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा।