लखनऊ: हनुमान जयंती पर प्रसाद लेकर घर जा रहा 8 साल का बच्चा सीवर के मैनहोल में गिरा, 3 घंटे के बाद रेस्क्यू कर शव बरामद

Date:

लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में हनुमान जयंती पर प्रसाद लेकर घर जा रहा 8 साल का बच्चा सीवर के मैनहोल में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की पहचान शाहरुख पुत्र सैफुद्दीन के रूप में हुई है। वह सीतपुर के अकबरपुर थाना लहरपुर का रहने वाला था। लखनऊ में परिवार के साथ जानकीपुरम सेक्टर 7 में रह रहा था।

नगर निगम, जल कल और स्थानीय थाने की टीम ने करीब 3 घंटे के बाद रेस्क्यू कर शव बरामद किया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी होते ही नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे। इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यहां पर एसके कंस्ट्रक्शन नाम की फॉर्म कम कर रही है। अपर नगर आयुक्त ललित कुमार को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दे दिया गया है।

हनुमान जयंती पर प्रसाद लेकर जा रहा था घर, खुला था मैनहोल 

भास्कर के मुताबिक, बच्चा हनुमान जयंती के भंडारे से प्रसाद लेने के बाद पैदल घर जा रहा था। सीवर का मैनहोल खुला था, उसे देख नहीं पाया और गिर गया। उसके साथ उसकी दो बहनें खुशबू और जोया भी थीं। शाहरुख के सीवर में गिरते ही दोनों चिल्लाने और रोने लगीं।

तभी वहां से कुछ लड़के गुजर रहे थे। बच्चियों से रोने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका भाई सीवर में गिर गया है। इसके बाद उन लड़कों ने भी झांक कर देखा तो कुछ नजर नहीं आया। उन्हीं लड़कों में से एक ने 1.40 बजे 100 नंबर पर डायल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।

इसके बाद 112 नंबर पर डायल किया गया। करीब 40 मिनट बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू किया। करीब 4 बजे बच्चे को सीवर से निकाला गया। बच्चा बेहोशी की हालत में था। पुलिस बच्चे को हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

डूबने से हुई बच्चे की मौत- CFO

CFO (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) ने बताया, दोपहर 2.53 बजे फायर स्टेशन बक्शी तालाब को अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के बगल में सीवर लाइन में एक बच्चे के डूबने की सूचना मिली। फायर टीम मौके पर पहुंची और बच्चे के रेस्क्यू में जुट गई। सीवर की गहराई 18 फीट है, जबकि बच्चा छोटा था। डूबने से बच्चे की मौत हो गई।

बहन बोली- मैनहोल देखते समय पैर स्लिप हो गया

शाहरुख के पिता कबाड़ी का काम करते हैं। जिस जगह पर मैनहोल खुला पड़ा था वहां से बच्चे के घर की दूरी 500 मीटर है। रोज उसका यहां से आना-जाना था। शाहरुख की सगी बहन खुशबू (10) ने बताया कि भाई मैनहोल देखने लगा इस दौरान उसका पैर स्लिप कर गया।

हरचंदपुर: प्रेमी और प्रेमिका ने एक साथ खाया जहरीला पदार्थ, युवती की मौत, युवक की हालत गंभीर, परिजन प्रेम प्रसंग की बात से कर रहे इनकार

खुशबू ने बताया, करीब 2 से 3 मिनट तक उन लोगों ने शाहरुख को पकड़कर रखा। लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं पकड़ सके। उस दौरान कोई आसपास से गुजर भी नहीं रहा था। जिससे कि वह आवाज देकर किसी को बुला लें।

स्थानीय सुनील ने बताया कि करीब 3 महीने से मैनहोल खुला हुआ था। इसकी जानकारी नगर निगम और जल निगम को भी दी गई थी, लेकिन किसी ने सीवर को ढका नहीं। आज इसमें गिर कर बच्चे की मौत हो गई। वहीं नाराज लोगों ने कहा कि नगर निगम कुछ काम नहीं करता है।

पुलिस अधिकारी बनना चाहता था शाहरुख

हनुमान जयंती
पुलिस अधिकारी बनना चाहता था शाहरुख

शाहरुख के घर वालों ने बताया कि बेटा बड़ा होकर पुलिस में अधिकारी बनना चाहता था। इसलिए उसने पुलिस की ड्रेस में फोटो भी खिंचवाई थी। इसलिए परिवार के लोग पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान दे रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

विनोद खोसला की चेतावनी: AI 3–5 वर्षों में 80% नौकरियाँ ले सकता है

भारतीय‑अमेरिकी अरबपति और सिलिकॉन वैली के मशहूर वेंचर कैपिटलिस्ट...

धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर FIR दर्ज

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कांत पर मध्यप्रदेश पुलिस...

IND vs ENG 5th Test: मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी और टीम इंडिया की शानदार जीत

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और...