रायबरेली जिले के गंभीर रोगियों को जल्द इलाज की हाईटेक सुविधा मिलेगी। एम्स में 25 फरवरी को होने वाले शिलान्यास के बाद क्रिटिकल केयर ब्लॉक में सभी 100 बेडों पर आईसीयू, एचडीयू, वेंटिलेटर के साथ हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत करीब 44.50 करोड़ की लागत से यह ब्लॉक तैयार होगा। यह सुविधा मिलने के बाद जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिलेगी। वर्तमान समय में एम्स में मरीजों के इलाज के लिए 710 बेड उपलब्ध हैं। आईसीयू में बेडों की संख्या काफी कम हैं।
ऐसी स्थिति में गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने पर उन्हें पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करा पानी मुश्किल होता है। शासन ने एम्स में 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित करने की घोषणा की है। 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल के माध्यम से रायबरेली एम्स के लोकार्पण के साथ ही इस ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे। 44.50 करोड़ की लागत से बनने वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक के पूर्ण होने के बाद गंभीर मरीजों को बड़ी सहूलियतें मिलनी शुरू हो जाएंगी। क्रिटिकल केयर ब्लॉक आईसीयू, आईसोलेशन वार्ड, हाई डिफेंसिव यूनिट (एचडीयू) वेंटिलेटर के साथ हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
रायबरेली एम्स में अब तक 6.29 लाख मरीजों का इलाज, 1549 सर्जरी
एम्स के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुयश सिंह ने बताया कि अब तक 6,29,160 मरीजों का ओपीडी में इलाज किया गया। 1549 मरीजों को सर्जरी की सुविधा मिली। इन मरीजों को सर्जरी के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ा। 4434 मरीजों की एमआईआर व 5802 मरीजों की सीटी स्कैन जांच की गई है। 75 हजार से अधिक मरीजों का एक्सरे हुआ।रायबरेली एम्स में 301 मरीजों की एंजियोग्राफी, 141 की एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई। नवजात और बाल चिकित्सा सर्जरी के 118 केस हुए। न्यूरोसर्जिकल के 219 मरीजों को लाभ मिला। हेमोडायलिसिस प्रक्रिया के 139 और पीआईसीयू के 37 मरीजों का इलाज हुआ।
रायबरेली एम्स का लोकार्पण 25 फरवरी को करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
24 घंटे इमरजेंसी के साथ 29 विभागों में इलाज
रायबरेली एम्स के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुयश सिंह का कहना है कि 24 घंटे इमरजेंसी के साथ ही सर्जरी की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। 29 विभागों के माध्यम से मरीजों का इलाज हो रहा है। एनेस्थीसिया, दंत चिकित्सा, त्वचा विज्ञान, ईएनटी, सामान्य चिकित्सा, सामान्य सर्जरी, कीटाणु विज्ञान, प्रसूति एवं स्त्री रोग, नेत्र विज्ञान, हड्डी रोग, बाल चिकित्सा, विकृति विज्ञान, मनोचिकित्सा, रेडियो निदान, आधान चिकित्सा, विकृति विज्ञान एवं लैब मेडिसिन के अलावा सुपर स्पेशलिटी में हृदय रोग विज्ञान की सुविधा है।
इसके अलावा तंत्रिका विज्ञान, तंत्रिका शल्य चिकित्सा, बाल शल्य चिकित्सा, मूत्र रोग विज्ञान के माध्यम से मरीजों का इलाज उपलब्ध है। कैंसर ब्लॉक, आयुष, नर्सिंग कॉलेज की सुविधा भी दी जा रही है। रेडियोलॉजी सेवाओं में एक्सरे, अल्ट्रासोनोग्राफी, सीटी स्कैन और एमआरआई, सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है। ब्लड की अन्य जांचे भी उपलब्ध हैं।
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रहे है। क्रिटिकल केयर ब्लॉक के स्थापित होने के बाद सहूलियतें बढ़ जाएंगी। 25 फरवरी को प्रधानमंत्री एम्स का लोकार्पण व केयर ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे। स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से बढ़ोतरी की जा रही है।
-प्रो. अरविंद राजवंशी, निदेशक एम्स