ऊंचाहार नगर के कोतवाली रोड स्थित रेलवे गेट से पूरा नगर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग आवागमन करते हैं । एनटीपीसी और सलोन को जाने वाले वाहन इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। रेलवे ने इस गेट पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत के लिए गुरुवार की सुबह 11 बजे बंद किया था । मरम्मत का काम शुक्रवार की शाम 6 बजे तक पूरा होना था । किंतु यह काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है । जिसके कारण नगर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है ।
रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा पूरा नगर भुगत रहा है । रेलवे गेट बंद करके 31 घंटे के अंदर मरम्मत करने की अनुमति लेने के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी रेलवे गेट नहीं खोला गया है । नगर वासियों के आवागमन का एकमात्र रास्ता बाधित होने के कारण पूरे नगर का जीवन थम सा हो गया है और लोग अपने घरों में कैद हो गए है ।
ऊंचाहार नगरवासियों को भारी परेशानी का करना पड़ रहा सामना
नगर के लोग अपने घरों में कैद हो गए है । स्कूल और एनटीपीसी को जाने के लिए बच्चे और अन्य लोग राजमार्ग के ओवर ब्रिज का इस्तेमाल कर रहे है । जिसका परिणाम यह हुआ कि ओवर ब्रिज पर भारी भीड़ बढ़ गई है । समय पर काम पूरा न होने का कारण बताया जा रहा है कि मरम्मत के लिए लाई गई मसीन खराब हो गई है । ऐसे में आम जनजीवन प्रभावित है ।
बछरावां: ईट भट्टे पर दिहाड़ी मजदूरी करने गए 26 वर्षीय युवक की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
रेलवे की हालत यह है कि वह बड़े आराम से अपने घरों में बैठे है , दूसरी तरफ जनता बेहाल है । नगर के व्यापारियों का व्यापार भी गेट बंद होने से प्रभावित हुआ है । रेल पथ निरीक्षक ( यांत्रिकी ) सईद अहमद ने बताया कि शुक्रवार शाम तक गेट बंद रखने की परमीशन ली गई थी , जिसे आगे बढ़ाया गया है । शनिवार शाम तक काम पूरा करके रेलवे गेट को खोल दिया जायेगा।