बछरावां कोतवाली क्षेत्र के रिशालखेड़ा मजरे महेरी गांव निवासी संजय (26) पुत्र रामकुमार तीन साल से मथुरा स्थित एक ईट भट्टे पर दिहाड़ी मजदूरी करता था। डेढ़ महीने पहले भट्टे पर दोबारा काम करने गया था, जहां बुधवार की रात उसकी भट्ठे पर संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
भट्टा का श्रमिक ठेकेदार अमर सिंह यादव निवासी लालगंज संजय के शव को लेकर गांव पहुंचा। मृतक संजय के सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे। युवक का शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
बछरावां: महिला की मौत के मामले में युवक पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा, पंखे के सहारे फंदे से लटका मिला था शव
पिता राजकुमार ने घटना पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या की गई है। पैसे के लेनदेन में भट्ठा संचालक ने उसकी हत्या की है। कोतवाली प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रकरण में उचित कार्रवाई की जाएगी।