शिवगढ़ थाना क्षेत्र के शिवगंध खेड़ा निवासी हीरालाल (30) उसकी पत्नी रेखा कुमारी व साली रीता कुमारी मंगलवार सुबह खीरों की तरफ जा रहे थे। गुरुबख्शगंज-खीरों मार्ग पर भीतरगांव के पास डंपर ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। बाइक पर सवार पत्नी और साली बाल-बाल बच गईं। हादसे के बाद भाग रहे चालक को पुलिस ने डंपर समेत पकड़ लिया।
हादसे में हीरालाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी और साली बाल-बाल बच गई। हीरालाल हेलमेट लगाए हुए था लेकिन टायर के नीचे दबते ही वह टूट गया। गुरुबख्शगंज थाना प्रभारी प्रवीण गौतम ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद भाग रहे चालक को डंपर समेत पकड़ लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
बाइक में नहीं आई खरोच, गले नहीं उतर रहा सड़क हादसा
गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के भीतरगांव के पास डंपर के नीचे कुचल कर हीरालाल की मौके पर मौत हो गई, लेकिन बाइक में खरोच तक नहीं आई। यही नहीं पत्नी और साली भी साफ बच गई। वहीं आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों महिलाएं करीब आधा घंटे से हीरालाल से झगड़ा कर रही थी।
हरचंदपुर: 14 अप्रैल को होनी थी शादी, परिवार पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़
इसी दौरान पीछे से डंपर आया और युवक को कुचल दिया। चालक ने बताया कि जब वह डंपर लेकर गुजर रहा था। तब युवक व दोनों महिलाएं बाइक के पास खड़ी थी। इसी दौरान बगल के शीशा से देखा कि युवक पिछले टायर के नीचे आ गया है। डर कर वह मौके से भाग निकला।