एनटीपीसी ऊंचाहार में मुख्य संयंत्र संचालन और ऑफसाइट में कार्यरत तकनीकी सहायकों का ठेकेदार संगमलाल लम्बे समय से आर्थिक शोषण कर रहें हैं. एनटीपीसी में कार्यरत वर्करों का पिछले वर्ष बोनस के नाम पर उनके वेतन से हर माह 8.33% रूपये काट लिए गये. ठेकेदार से संपर्क करने पर वर्करों को बताया गया कि यह जो धनराशी काटी गयी है. जब हमारा कॉन्ट्रैक्ट एनटीपीसी ऊंचाहार से ख़त्म हो जायेगा तो बोनस के रूप में काटी गयी समस्त रूपये वर्कर को वापस कर दिए जायेंगे.
एनटीपीसी ऊंचाहार में चल रही ठेकेदारों कि मनमानी

वर्तमान में संगमलाल का कॉन्ट्रैक्ट एनटीपीसी ऊंचाहार से ख़त्म हो चुका है. परन्तु अभी तक कार्यरत तकनीकी सहायकों का ठेकेदार द्वारा बोनस के रूप में काटी गयी धनराशि का भुगतान नही किया गया है. वर्करों द्वारा ठेकेदार से बात करने और अपना पैसा मांगने पर ठेकेदार द्वारा आनाकानी कि जा रही है और यह बताया जाता है कि एनटीपीसी से अभी बोनस का भुगतान नही हुआ है. वर्करों द्वारा एनटीपीसी से बात करने पर बताया गया कि ठेकेदार का समस्त भुगतान कर दिया गया है आप लोगों को पैसे दें या न दें इसकी हमारी कोई जिम्मेदारी नही है.

वर्तमान समस्त ठेकेदार भी संगमलाल ठेकेदार के नक़्शेकदम पर चल रहें हैं और कार्यरत वर्करों की मेहनत की कमाई में सेंध मारने में कोई कसर नही छोड़ रहें हैं. पूर्व के ठेकेदार द्वारा की मनमानी में एनटीपीसी द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से वर्तमान ठेकेदारों के भी हौसले बुलंद हैं और वे भी बोनस और अन्य के रूप में रूपये काट रहे हैं. क्या एनटीपीसी द्वारा इन ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही की जाएगी या एनटीपीसी भी इन सब क्रियाकलापों में संलिप्त हैं.