नवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को पूरे जिल्ला गंगौली स्थित महात्मा इंटर कालेज के पास एक फ्लोर मिल पर कथा समापन के बाद हवन पूजन किया गया। जिसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
पूरे पदुम मजरे खरौली निवासी अतुल यादव ने नवरात्रि पर विशाल भंडारा का आयोजन किया
गांव पूरे पदुम मजरे खरौली निवासी अतुल यादव ने नवरात्रि की शुरुआत के अवसर पर मां भगवती की पूजा अर्चना की। इस दौरान लोककल्याण की मनोकामना के लिए हवन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। हवन के समापन पर विशाल भंडारा का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर में शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव,वर्तमान सदय शैलेन्द्र गुप्ता,तेज तर्रार युवा नेता अरुण यादव, ओपी मौर्या, प्रदीप मौर्य,अरुण प्रजापति, प्रीतम गुप्ता, प्रधान नरेन्द्र यादव, जितेन्द्र सिंह यादव,शैलेन्द्र यादव सहित हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।