यूपी पुलिस के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिजनौर पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो से 10 लाख रुपए जब्त किए. इसकी पुष्टि स्टेटिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद इरफान ने की. उन्होंने बताया कि गाड़ी से 500-500 रुपए की 20 गड्डियां जब्त की गई. हरियाणा के रोहतक जिले के सापला गांव निवासी मोहित गर्ग की गाड़ी से रकम बरामद की गई. नगदी के बारे में मोहित गर्ग संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.
उत्तर प्रदेश पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब हरियाणा नंबर प्लेट वाली एक स्कॉर्पियो से नोटों की गड्डी मिली. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली. दरअसल, बिजनौर जिले के कोतवाली शहर थाना अंतर्गत चौकी भागीरथ गंगा पर सोमवार शाम को वाहनों की चेकिंग हो रही थी, इसी दौरान स्कॉर्पियो से 10 लाख रुपए बरामद किए गए.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में पुलिस की टीम लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है, ताकि चुनाव में किसी तरह की धांधली नहीं हो. यही वजह है कि पुलिस काफी मुस्तैद नजर आ रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. बताया गया कि 10 लाख रुपया कैश एक बैग में था. बैग को स्कॉर्पियो में ही छिपा कर रखा गया था.
जब पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान गहनता से जांच की तब यह बैग मिला. जब पुलिस की टीम ने बैग को खोला तो उसके अंदर नोटों का अंबार देख उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस ने नोटों को अपने कब्जे में लिया और इसकी गिनती गई. गिनती करने पर यह 10 लाख रुपया निकला. नगदी किसकी है और कहां से आई है, इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस जुटी है.