महिला मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी की रहने वाली है। उसका कहना है कि मेरे पति को अमेरिकी नागरिकता हासिल करनी थी। इसलिए वह अमेरिकन दोस्त की पत्नी से शादी करना चाहता था। उसने बताया, ”मेरी शादी 14 जुलाई 2019 को दिल्ली के शास्त्रीनगर के रहने वाले एक युवक से हुई थी। 18 जुलाई को उप-रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी का रजिस्ट्रेशन भी कराया गया था। मेरा पति अमेरिका के कैलिफोर्निया में नौकरी करता है।
महिला ने अमेरिका में नौकरी करने वाले पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके लिए उसने दोस्त के साथ डील की। फिर मुझे अपने दोस्त साथ रूम में छोड़ दिया। उसने मेरे साथ रेप की कोशिश की। मैंने विरोध किया, तो मुझे मारा-पीटा।
इसके बाद मैं किसी तरह खुद को बचाकर मेरठ लौटी। यहां घरवालों को आपबीती बताई। 6 अप्रैल को मैं घरवालों को साथ लेकर थाने पहुंची। यहां पति और उसके घरवालों को खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शादी में मेरे परिवार ने 40 लाख रुपए खर्च किए थे। मगर, जब मैं ससुराल पहुंची, तो ससुराल वाले मेरे मायके वालों से एक करोड़ की मांग करने लगे। इस पैसे से वे लोग फ्लैट खरीदना चाहते थे। मांग पूरी नहीं होने पर मेरी सास-ससुर और जेठ-जेठानी ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया।
ससुराल वालों से परेशान होकर मैंने पति के साथ अमेरिका में रहने की इच्छा जताई, लेकिन पति ने इनकार कर दिया। बाद में मायके वालों के काफी कहने पर पति 11 मार्च 2020 को मुझे अपने साथ कैलिफोर्निया ले गया। वहां वह जिस कमरे में रहता था, वहां उसने अपने एक दोस्त को भी रख रखा था।
अमेरिका पहुंचने के बाद पति मुझ पर वेस्टर्न कपड़े पहनने का दबाव बनाने लगा। इसी बीच पति पर अमेरिका की नागरिकता लेने का जुनून सवार हो गया था। इसके लिए उसने अप्लाई भी किया, मगर उसे नागरिकता नहीं मिली। उसे किसी ने बताया कि अगर अमेरिका की किसी युवती से शादी कर लेते हो, तो तुम्हें नागरिकता मिल जाएगी।
इसके बाद उसने अपने एक अमेरिकी दोस्त से डील की। इसके बाद 25 मार्च 2020 को उसका एक दोस्त मेरे घर आया। इसके थोड़ी देर बाद ही मेरा पति सामान लेने के बहाने घर से बाहर चला गया। इस दौरान उसके दोस्त ने मुझसे रेप करने की कोशिश की।”
”जब मैंने उस अमेरिकी युवक का विरोध किया, तो उसने मुझे मारा-पीटा। लेकिन फिर भी मैं हार नहीं मानी। उसे ढकेल कर घर से बाहर भाग गई। फिर थोड़ी देर बाद मैं घर वापस आई। तब तक मेरा पति भी घर लौट कर आ गया था। पहले तो उसने मुझे धमकाया। फिर मैंने उसे धमकी दी कि मैंने पुलिस में शिकायत करने जा रही हूं। नहीं तो मेरा इंडिया का टिकट बुक कराओ। इसके बाद उसने टिकट बुक करा दिया और मैं इंडिया आ गई।
यहां अपने घरवालों को आपबीती बताई। मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गई थी। मेरे परिवार वालों ने मेरा इलाज कराया। 2 महीने बाद मैं पूरी तरह से ठीक हो पाई हूं। इसके बाद पति के घरवालों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।
मगर ससुराल वाले मुझे ही उल्टा धमकाने लगे। कहने लगे कि मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता। इसके बाद मैं किसी तरह से हिम्मत कर सिविल लाइन थाने पहुंची। मैंने पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ शिकायत की।”
सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अगर आरोप सही हैं, तो बड़ा अपराध है। आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।