डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घोरवारा पुलिस चौकी में तैनात दीवान इस समय फरियादियों से पैसों की डिमांड करने लगे है पुलिस अधीक्षक की छवि की किरकिरी करवाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है
पुलिस की छवि को दागदार कर कर रहा है दीवान. मामले को तूल किस प्रकार पकड़ना ये चौकी के दीवान बखूबी जानते है. मारपीट के मामले में भी घोरवारा पुलिस चौकी के दीवान सुनील ने भी यही किया. एसपी अभिषेक अग्रवाल पुलिस व्यवस्था और फरियादियों से सामंजस्य बनाने के लिए सभी अधीनस्थ को दिशा निर्देश दिए है लेकिन घोरवारा पुलिस चौकी की पुलिस इसके विपरीत कार्य करती है.
एक मामले में घोरवारा पुलिस चौकी के दीवान सुनील ने पीड़ित से पैसा तब तक लिया जब तक डील फाइनल नही हो गई, जब दीवान के मुताबिक काम हो गया तो चौकी के दीवान ने छोड़ दिया. घोरवारा चौकी के दीवान पर कोई पहली दफा आरोप नही लगा दीवान पर कई बार आरोप लग चुके है इस बार पीड़ित ने दीवान की पोल खोल दी है.
यही नही पैसा कम होने पर दीवान ने चौकी से थाने ले चलने की धमकी देने लगते है आखिर कब ऐसे दीवान पर कार्यवाही होगी जो एसपी की छवि की किरकिरी करवा रहा है हालांकि अब देखना यह होगा कि कब ऐसे दीवान पर होगी कार्यवाही।