कंपोजिट विद्यालय सेंदुरामऊ में नाटक के जरिये दिया स्कूल चलो का संदेश

Date:

विकास क्षेत्र डलमऊ के कंपोजिट विद्यालय सेंदुरामऊ में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। सरस्वती वंदना के बाद बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल चलो अभियान पर प्रस्तुत नाटक ने खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुशील कुमार ए0आर0पी0 उपस्थिति रहे।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक व जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने अधिकतम उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न एवं उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र और संचालन जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री सियाराम सोनकर ने किया।

इस मौके पर सुशील कुमार, शिव प्रकाश, कुलदीप, उदय सिंह, विनोद कुमार, राघवेंद्र कुमार व अजय कुमार आदि मौजूद रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ के शिव प्रकाश जी ने शैक्षिक तथ्यों पर अपना मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में सभी बच्चों के अभिभावकों के साथ विद्यालय स्टाफ से कुलदीप, उदय सिंह, विनोद कुमार, राघवेन्द्र कुमार, अजय कुमार, शिवलाल, ममता उपस्थित रहीं।

अमावां विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय लोदीपुर में सेवानिवृत्ति शिक्षक शफीकुर रहमान को सम्मानित किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शशिप्रकाश श्रीवास्तव ने कौन जा रहा मेरा ब्लॉक छोडक़र… गीत सुनाया। इस मौके पर अशोक त्रिपाठी, राजेश सिंह, नीरज कुमार, रितेश सिंह, दीपेश, रेहाना व प्रवेश यादव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

विनोद खोसला की चेतावनी: AI 3–5 वर्षों में 80% नौकरियाँ ले सकता है

भारतीय‑अमेरिकी अरबपति और सिलिकॉन वैली के मशहूर वेंचर कैपिटलिस्ट...

धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर FIR दर्ज

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कांत पर मध्यप्रदेश पुलिस...

IND vs ENG 5th Test: मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी और टीम इंडिया की शानदार जीत

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और...