लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन शुरू: स्नातक पाठ्यक्रमों में 31 मई तक करें आवेदन, जानें सीटों का ब्योरा

Date:

103 साल पुराने लखनऊ विश्वविद्यालय में UG और UG प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के करीब 4250 सीटों के लिए एडमिशन की शुरुआत 29 मार्च से हो गई है। विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई निर्धारित की गई है।

LU के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थियों को पहले वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर LURN पोर्टल का पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद ही फॉर्म भरा जा सकेगा। मोबाइल पर भी LU का एप डाउनलोड कर फॉर्म भरा जा सकता है। समस्या पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 पर संपर्क कर सकते हैं।

QR कोड से भी भरे फॉर्म

LU ने ऑनलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था में इस वर्ष एक नया प्रयोग किया है। जो अभ्यर्थी वेबसाइट पर माथापच्ची न करना चाह रहे हों, वे क्यूआर कोड से फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लगेगा।

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

स्नातक में सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए और एससी-एसटी के लिए 400 रुपए होगा। स्नातक प्रोफेशनल कोर्स में सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 1000 और एससी-एसटी के लिए 500 रुपए शुल्क होगा। डीफार्मा में सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को एक हजार और एससी-एसटी को 500 रुपए देना होगा। बीएलएड पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग को 1600 और अन्य को 800 रुपए देने होंगे।

लखनऊ विश्वविद्यालय में सीटों का विवरण निम्नवत है –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

विनोद खोसला की चेतावनी: AI 3–5 वर्षों में 80% नौकरियाँ ले सकता है

भारतीय‑अमेरिकी अरबपति और सिलिकॉन वैली के मशहूर वेंचर कैपिटलिस्ट...

धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर FIR दर्ज

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कांत पर मध्यप्रदेश पुलिस...

IND vs ENG 5th Test: मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी और टीम इंडिया की शानदार जीत

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और...