अमावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रुकुनपुर में आज बच्चों का विदाई समारोह व वार्षिकोत्सव बडे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कक्षा 5 के बच्चों के विदाई के इस कार्यक्रम में कक्षा एक से चार के बच्चों ने उनका बड़ी ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कक्षा-5 की एक छात्रा ने बोलते हुए कहा कि लग नही रहा कि विद्यालय छोड़कर मैं जा पाउंगी, उसको भाव-विभोर होता देख अन्य बच्चों के आंखों में भी आंसू आ गए। मामला गमगीन होता देखकर प्रधानाध्यापक मो. वासिफ कलीम ने बच्चों को धीरज बंधाते हुए कहा कि आप सब कक्षा-5 के बच्चे अगली कक्षा में जा रहा हैं।
इसके लिए आप सब को खूब प्रसन्न होना चाहिए। हमें जीवन मे उन्नति करने के लिए आगे बढ़ना ही होता है। सहायक अध्यापिका आकाक्षा रावत ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं दी।
अमावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रुकुनपुर में बच्चों का हुआ विदाई समारोह व वार्षिकोत्सव
सहायक अध्यापक ज्ञान सागर मिश्रा ने रोते हुए बच्चों को ढांढस बंधाया और कहा कि यहीं जीवन का सच है, हम सब को जीवन पथ पर आने बढते रहना है, नई संस्थाएं, नए लोगों से नई नई सीख को अर्जित करते हुए साथ ही पुराने लोंगों और संबंधों को समेटे हुए।
आप सब सदैव हमारे दिलों में हमारे साथ रहेंगे। एसएमसी अध्यक्ष शकील खां ने बच्चों को उनके जीवन में आगे बढ़ने तथा निरन्तर उन्नति पाने के लिए शुभकामनाएं दी। बच्चों द्वारा इस अवसर पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रीता मौर्या, मो. शकील, कलावती, रामादेवी, बबली, मंसाराम, रामदेव, नीलम, नेहा अंजू, अरविंद, जयशंकर सोनी, शफीक आदि लोग उपस्थित रहे।